Market Structure Meaning Type Notes in Hindi

बाजार : अर्थ व परिभाषा - बाजार के तत्व - बाजार के रूप/प्रकार




Market Structure (बाजार की संरचना)

बाजार का अर्थ व परिभाषा :

➡️ वह स्थान जहां क्रेता और विक्रेता अपनी वस्तुओं का क्रय विक्रय करते हैं।

बाजार संरचना - विभिन्न बाजार स्थितियों से लगाया जाता है जिसके अंतर्गत विभिन्न उत्पादक, फर्में या उद्योग उत्पादन विक्रय करते हैं।
➡️ बाजार का आशय संपूर्ण क्षेत्र से होता है जहां विभिन्न क्रेता और विक्रेता होते हैं तथा निश्चित समय में क्रय विक्रय किया जाता है।
ऐली - बाजार का अर्थ हम उस क्षेत्र से लगाते हैं जिसके भीतर किसी वस्तु विशेष की कीमतों का निर्धारणकरने वाली शक्तियां कार्यशील है।
जेबन्स - बाजार शब्द का तात्पर्य व्यक्तियों के किसी समूह से है जिसमें व्यापारिक संबंध होते हैं और जो किसी वस्तु में मिश्रित व्यवसाय करते हैं।
चेपमैन - बाजार शब्द से आशय किसी विशेष स्थान से नहीं वरन वह सदा वस्तु या वस्तुओं और उनके क्रेता और विक्रेताओं की ओर संकेत करता है जो कि प्रत्यक्ष रूप से प्रतियोगिता करते हैं।
केनरक्रास - बाजार का अर्थ क्रेता और विक्रेताओं के बीच वस्तु या साधन के बीच लेनदेन के जाल सूत्र है।

___________________________
___________________________

बाजार के तत्व :

  1. एक क्षेत्र।
  2. एक वस्तु।
  3. क्रेता विक्रेता।
  4. स्वतंत्र प्रतियोगिता।
  5. एक कीमत।

बाजार के रूप/प्रकार 

1. प्रतियोगिता के आधार पर ( On the Basis of Competition ) -

( i ) पूर्ण प्रतियोगी बाजार ( Perfect competitive market ) 
( ii ) एकाधिकार ( Monopoly ) 
( iii ) अपूर्ण प्रतियोगी बाजार ( Imperfect Comperitive Market ) -
( अ ) एकाधिकृत प्रतियोगी बाजार ( Monopolistic Competitive Market ) 
( ब ) द्वयाधिकार ( Duopoly ) 
( स ) अल्पाधिकार ( Oligopoly ) 

2. समय के आधार पर ( On the Basis of Time ) -

( i ) अति अल्पकालीन बाजार ( Very Short Period Market ) 
( ii ) अल्पकालीन बाजार ( Short Period Market ) 
( iii ) दीर्घकालीन बाजार ( Long Period Market ) 
( iv ) अति दीर्घकालीन बाजार ( Very Long Period Market ) 

3. स्थान के आधार पर ( On the Basis of Area ) -

( i ) स्थानीय बाजार ( Local Market ) 
( ii ) प्रांतीय बाजार ( Regional Market ) 
( iii ) राष्ट्रीय बाजार ( National Market ) 
( iv ) अन्तर्राष्ट्रीय बाजार ( International Market )

Watch Explanation Video 👇🏻👇🏻





JOIN US NOW👇


Post a Comment

Previous Post Next Post