मांग की प्रति लोच (Cross Elasticity of Demand) : प्रकार तथा ज्ञात करने की विधियां Notes in Hindi
मांग की प्रति लोच (Cross Elasticity of Demand)
➤जब एक वस्तु की कीमत में परिवर्तन होता है तो अन्य वस्तुओं की मांग भी बदल जाती है जबकि उसकी अपनी कीमत स्थिर रहती है।
➤एक अन्य वस्तुओं की कीमत में परिवर्तन के फलस्वरुप एक वस्तु की मांग में परिवर्तन मांग की प्रति लोच कहलाती है।
➤वस्तु Y की कीमत के OP1 से घट कर OP2 हो जाने पर वस्तु X का मांग वक्र DxDx से बदलकर D'xD'x हो जाता है जिससे कीमत OP पर वस्तु X की पूर्व से कम मात्रा OM2 मांगी जाती है।
➤मांग की प्रति लोच मापने की विधियां -
A. प्रतिशत/आनुपातिक विधि :
➤जब वस्तु Y की कीमत के घटने से वस्तु X की मांग मात्रा बढ़ती है तो मांग के प्रति लोच के गुणक को वस्तु Y की मांग मात्रा में अनुपातिक परिवर्तन को वस्तु Y की मांग मात्रा में अनुपातिक परिवर्तन से विभाजित करके ज्ञात किया जाता है।
B. मध्य बिंदु विधि :
➤जब वस्तु की कीमत में बहुत अधिक परिवर्तन हो तो मांग की प्रति लोच कर ठीक माप ज्ञात करने के लिए मध्य बिंदु विधि का प्रयोग किया जाता है।
Also Read 👇👇🔥🔥
JOIN US NOW👇
Tags:
Micro Economics