पर्यायवाची शब्द Paryayvachi shabd in Hindi 200 Question + 25 Practice Question All Exam Most Important

पर्यायवाची शब्द Paryayvachi shabd in Hindi All Exam Most Important 200। Sample+ 25 Practice Question Answer


PDF Here

Download File

पर्यायवाची शब्द

➤शब्द विशेश के लिए लगभग समान अर्थ में प्रयुक्त होने वाले शब्दों को पर्यायवाची शब्द की संज्ञा दी जाती है । 

➤ऐसे विभिन्न शब्दों की समानता को ध्यान में रख कर इनके लिए समानार्थी या समानार्थक शब्द भी प्रयुक्त होते हैं । 

➤पर्यायवाची शब्दों के विशय में मुख्य रूप से यह उल्लेखनीय तथ्य है कि ये शब्द आपस में पूर्ण समान न होकर लगभग समान होते हैं । 

➤पूर्ण समानार्थी शब्द को एकार्थी शब्द का नाम दिया जात है । 

➤इस प्रकार कहा जा सकता है कि पर्यायवाची शब्द आपस मे पूर्ण समान लगते हैं , किन्तु लगभग समान होते हैं । 

➤गंभीर चिंतन करने पर उनमें सूक्ष्म भिन्नता अवश्य सामने आती है । 

➤पर्यायवाची शब्द हिंदी भाषा की सबसे प्रमुख विशेशता है । 

➤लगभग समान अर्थ के लिए विभिन्न शब्दों के प्रयोग से भाषा का नवीन और आकृर्शक रूप सामने आता है । 

➤जिस प्रकार विभिन्न संदर्भों में मनुश्य भिन्न - भिन्न वस्त्रों को पहन कर सुन्दर लगता है , उसी प्रकार समान अर्थ के लिए भिन्न - भिन्न शब्दों के प्रयोग से जहाँ भाषा को भास्वर रूप मिलता है , वहीं अभिव्यक्ति भी प्रभावी होती है । 

➤पाठ्यक्रम में निर्धारित कुछ पर्यायवाची शब्दों का परिचय प्रस्तुत किया जा रहा है । 


प्रमुख पर्यायवाची शब्द










JOIN US NOW🔥


Post a Comment

Previous Post Next Post