वर्तनी Vartani Most Important Question Sample and 30+ Practice Question Answer

वर्तनी Vartani Most Important Question Sample and 30+ Practice Question Answer


PDF Here

Download File


वर्तनी

➤ वर्तनी शब्द की व्युत्पत्ति वृत्त ' में ' मनि ' प्रत्यय के योग से दर्शायी जा सकती है । 

➤संस्कृत में इसके लिए ' वर्त्मनी ' शब्द का भी प्रयोग किया जाता है । 

➤वर्त्मनी ' शब्द में से ' म ' के लोप होने से वर्तनी ' शब्द का निर्माण हुआ है । 

➤' वर्तनी ' का शाब्दिक अर्थ - सरणि है । 

➤शब्द - लेखन के संदर्भ में सरणि का प्रयोग किया जाता है ।

➤शब्द की लेखन- सरणि को ध्यान में रखकर वर्तनी ' को सरल रूप में इस प्रकार परिभाषित कर सकते है , " भाषा के शब्दों के शुद्ध लेखन को वर्तनी कहते हैं । " 

➤हिंदी में वर्तनी के लिए अक्षर विन्यास , अक्षरन्यास , अक्षरी और वर्णन्यास आदि शब्दों के प्रयोग किए जाते हैं । 

➤इनमें वर्तनी शब्द का प्रयोग बहुप्रचलित है । 

➤अंग्रेजी में इसका पर्यायवाची शब्द ' Spelling ' है । 

➤हिन्दी भारतीयता की पहचान है । 

➤इसे भारतीय संस्कृत की संवाहिका के रूप में मान्यता प्राप्त है । 

➤यह देश की जनभाषा , राष्ट्रभाषा और राज - भाषा है । 

➤इसका प्रयोग देश के बहुसंख्यक लोगों द्वारा किया जाता है।

➤विस्तृत क्षेत्र में प्रयुक्त होने के कारण इसमें विविधता होना स्वाभाविक है । 

➤वर्तनी के आधार पर भाषा के मानकीकरण का आकर्शक स्वरूप सामने आता । 

➤इससे भाषा में एकरूपता का विकास होता है । 

➤वर्तनी के संदर्भ में हमें कुछ तथ्यों पर ध्यान रखना अनिवार्य होता है -

( क ) शब्द के शुद्ध लेखन में किन - किन लिपि चिह्नों का प्रयोग होना चाहिए । 

(ख) शब्द में प्रयुक्त विभिन्न लिपि चिह्नों को अनुकूल क्रम में प्रयोग करना । 

➤हिन्दी वर्तनी के संदर्भ में निम्नलिखित बिन्दुओं पर विचार करना अनिवार्य है


प्रमुख वर्तनी








JOIN US NOW🔥


Post a Comment

Previous Post Next Post