वाक्यों के लिए एक शब्द, अनेक वाक्यों के लिए एक शब्द 200+ Sample तथा 20+ Practice Question Answer PDF Download

वाक्यों के लिए एक शब्द, अनेक वाक्यों के लिए एक शब्द 200+ Sample तथा 20+ Practice Question Answer PDF Download


PDF Here

Download File

अनेक वाक्यों के लिए एक शब्द 

➤भावाभिव्यक्ति के साधन को भाषा कहते हैं ।

➤ जिस भाषा में सीमित शब्दों में स्पष्ट और गंभीर भावाभिव्यक्ति संभव हो उसे श्रेष्ठ भाषा की संज्ञा दी जाती है ।

➤ व्यक्ति सूभात्मक भाषा में अपने भावों को प्रकट करना चाहता है ।

➤ जिस भाव को पूरे वाक्य में प्रकट किया जाता है , उसे एक शब्द में प्रकट करना संभव होता है । 

➤यही सूभात्मक भाषा का प्रमुख लक्ष्ण है । 

➤प्रत्येक भाषा में ऐसे शब्दों की भावाभिव्यक्ति में विशेष भूमिका होती है । 

➤ऐसे शब्दों के प्रयोग से भाषा और साहित्य को परिभाजित और उत्कृष्ट रूप मिलता है । 

➤इस प्रकार एक वाक्य के स्थान पर एक शब्द के प्रयोग का महत्व स्वतः सिद्ध होता है ।


प्रमुख अनेकार्थ शब्द















JOIN US NOW🔥


Post a Comment

Previous Post Next Post