विलोम शब्द Vilom Shabd 100 + Sample तथा 30+ Practice Question Answer Opposite words in Hindi

विलोम शब्द Vilom Shabd 100 + Sample तथा 30+ Practice Question Answer Opposite words in Hindi

PDF Here

Download File


विलोम शब्द

➤जब किसी शब्द के साथ भिन्न ही नहीं विपरीत अर्थ वाला शब्द प्रयुक्त होता है , तो उसे विपरीतार्थक शब्द कहते हैं । 

➤मानव जीवन जिस प्रकार सुख - दुख रूपी ताने - बाने से बना है उसी प्रकार अनुकूल प्रतिकूल रूप और प्रभाव का होना स्वाभाविक है । 

➤ऐसे अनुकूल - प्रतिकूल संदर्भों को अभिव्यक्ति प्रदान करने के लिए भाषा में विपरीतार्थक शब्द - युग्मों की योजना की जाती है । 

➤प्रत्येक भाषा में ऐसे युग्म प्रयुक्त होते हैं ।

➤ विपरीतार्थक शब्द - युग्म के प्रयोग में कभी तथा , और , या , अथवा योजक शब्दों को अनपाया जात है , तो कभी सामासिक रूप बनाने के लिए योजक चिह्न का प्रयोग होता है , यथा सुख और दुख , रात और दिन अच्छे तथा बुरे सुख - दुख , रात - दिन , अच्छे - बुरे विपरीतार्थक शब्दों के प्रयोग से भावाभिव्यक्ति विशेष स्पष्ट और प्रभावी हो जाती है । 

➤विपरीतार्थक शब्द कभी सामासिक रूप में एक साथ युग्म में प्रयुक्त होते हैं , तो कभी मध्य में योजक शब्द के साथ प्रयुक्त होते है । 

➤कभी - कभी विपरीतार्थक शब्द विस्तृत वाक्य में विपरीत भाव को प्रकट करने के लिए पर्याप्त दूरी पर प्रयुक्त होते हैं , यथा- ' धरती पर जिसक जन्म होता है उसकी मृत्यु भी निश्चित होती है ' वाक्य में ' जन्म और मृत्यु पर्याप्त दूरी पर अर्थात् कई पदों के पश्चात भिन्न - भिन्न उपवाक्य में प्रयुक्त हैं । 

➤इनसे जन्म - मरण के अटूट संबंध का स्पष्ट बोध होता है । 


प्रमुख विलोम शब्द








JOIN US NOW🔥


Post a Comment

Previous Post Next Post