Consumption Function - Type - APC, MPC Notes in Hindi

उपभोग फलन : प्रकार, विशेषताएं, APC, MPC (Consumption Function - Type - APC, MOC Notes in Hindi)


Table of Contents 👇



उपभोग फलन (Consumption Function)

➤किसी भी अर्थव्यवस्था का कुल उपभोग व्यय अथवा उपभोग मांग उसकी राष्ट्रीय आय पर निर्भर करता है । 

➤जब आय बढ़ती है तब कुल उपभोग की मात्रा भी बढ़ जाती हैं।

➤ जब आय घटती है तो उपभोग मात्रा भी कम हो जाती है । 

➤उपभोग तथा आय के इस सम्बन्ध को उपभोग फलन कहते हैं ।

C = f ( Y )

जहां,

  • C = उपभोग
  • Y = आय
  • f = फलनात्मक संबंध

➤अतः उपभोग फलन आय तथा उपभोग के बीच फलनीय सम्बन्ध को व्यक्त करता है । 

➤आय के विभिन्न स्तरों पर , उपभोग पर किया गया व्यय उपभोग प्रवृत्ति कहलाती है । 

➤जिस आय - स्तर पर उपभोग आय के ठीक बराबर होता है उसे अन्तराल शून्य बिंदु कहते है।

➤कींस - कुल आय का जो भाग उपभोग के लिए व्ययकिया जाता है वह पउपभोग प्रवृत्ति कहलाता है।

➤उपभोग में वृद्धि आय में वृद्धि के बराबर नहीं होती है।

∆Y = ∆C + ∆S

जहां,

  • ∆Y = आय में परिवर्तन
  • ∆C = उपभोग में परिवर्तन
  • ∆S = बचत में परिवर्तन

➤उपभोग फलन उपभोग के स्तर एवं उपभोग स्तर को प्रभावित करने वाले चरों में संबंध को व्यक्त करता है।

उपभोग = कुछ स्थिर राशि + MPC × आय का वर्तमान स्तर

C = a + MPC × Y

C = a + bY ➡️ उपभोग फलन

जहां,

  • b = MPC = ∆C/∆Y
  • MPC < 1
  • C = उपभोग
  • a = स्थिर राशि
  • MPC = सीमांत उपभोग प्रवृत्ति

उपभोग फलन का रेखाचित्र :🔥


उपभोग फलन के प्रकार : 🔥

1. अल्पकानीन उपभोग फलन -

C = a + bY

जहां,

  • C = उपभोग
  • a = स्थिर राशि
  • Y = आय 
  • 1 > MPC > 0

➤उपभोग का वह भाग जो आए से संबंधित नहीं है स्वायत्त उपभोग कहलाता है।

➤आय न होने पर भी स्वायत्त उपभोग होता है।

2. दीर्घकालीन उपभोग फलन :

C = bY

जहां,

  • C = कुल उपभोग व्यय
  • bY = प्रेरित उपभोग

➤दीर्घकाल में उपभोग व आय के बीच एक निश्चित अनुपातिक संबंध बना रहता है।

➤APC = MPC

उपभोग फलन की विशेषताएं :🔥

1. उपभोग प्रवृत्ति अल्पकाल में स्थिर रहती है।

2. निर्धन व्यक्ति का उपभोग प्रवृत्ति धनी व्यक्ति से अधिक होती है।

निर्धन ➡️ C ⬆️ ➡️ S ⬇️

धनी ➡️ C ⬇️ ➡️ S ⬆️

3. अर्थव्यवस्था में आय तथा रोजगार का स्तर उपभोग प्रवृत्ति पर निर्भर करती है।

उपभोग प्रवृत्ति के निर्धारक तत्व :🔥

1. ब्याज की दर।

2. संपत्ति।

3. आय का वितरण।

4. उपभोक्ता साख।

उपभोग प्रवृत्ति के प्रकार : 🔥

1. औसत उपभोग प्रवृत्ति (APC) :

➤औसत उपभोग प्रवृत्ति कुल उपभोग (C) तथा कुल आय (Y) के अनुपात को व्यक्त करती हैं।

APC = C/Y

जहां,

  • APC = औसत उपभोग प्रवृत्ति
  • C = कुल उपभोग
  • Y = कुल आय

2. सीमांत उपभोग प्रवृत्ति (MPC) :

➤उपभोग में परिवर्तन और आय में परिवर्तन के अनुपात को सीमांत उपभोग प्रवृत्ति (MPC) कहते हैं।

MPC = ∆C/∆Y

जहां,

  • MPC = सीमांत उपभोग प्रवृत्ति
  • ∆C = उपभोग में परिवर्तन
  • ∆Y = आय में परिवर्तन

Watch this Video 👇🏻



JOIN US NOW👇



Post a Comment

Previous Post Next Post