पूर्ति का सिद्धांत (Theory of Supply) : पूर्ति की तालिका, पूर्ति वक्र, पूर्ति का सिद्धांत, पूर्ति फलन, पूर्ण प्रतियोगिता में फर्म तथा उद्योग का अल्पकालीन पूर्ति वक्र

पूर्ति का सिद्धांत (Theory of Supply) : पूर्ति की तालिका, पूर्ति वक्र, पूर्ति का सिद्धांत, पूर्ति फलन, पूर्ण प्रतियोगिता में फर्म तथा उद्योग का अल्पकालीन पूर्ति वक्र
Theory of Supply


पूर्ति का सिद्धांत (Theory of Supply)

परिभाषा

➤पूर्ति किसी वस्तु की मात्राओ की वह अनुसूची है जो विभिन्न कीमती पर बेची जाती है।
➤प्रो. बोमोल - पूर्ति वक्र की अवधारणा पूर्ण प्रतियोगिता की दशा में ही सार्थक है।
➤पूर्ति वक्र एक वस्तु की विभिन्न मात्रा की अनुसूची है जो की विभिन्न कीमती पर बाजार।में बेची जाती है।
➤पूर्ति वक्र विभिन्न कीमती पर मात्राओं की प्रतिफल है।

पूर्ति फलन

➤पूर्ति और वस्तु की कीमत के बीच फलनात्मक संबंध को पूर्ति फलन कहा जाता है।
S = f (P)
➤जहां, 
  • S = वस्तु की पूर्ति
  • f = फलन
  • P = वस्तु की कीमत

पूर्ति का नियम

➤यदि अन्य बाते सामान्य रहे तो वस्तु की कीमत बढ़ने पर पूर्ति में वृद्धि तथा वस्तु की कीमत घटने पर पूर्ति में कमी होती है।
➤अतः वस्तु की कीमत तथा पूर्ति में धनात्मक संबंध पाया जाता है।


पूर्ति की तालिका / अनुसूची

पूर्ति वक्र

फर्म का अल्पकालीन पूर्ति वक्र

उद्योग का अल्पकालीन पूर्ति वक्र

Watch Explanation Video 👇🏻👇🏻





JOIN US NOW👇



Post a Comment

Previous Post Next Post