Income Method - Measurement of National Income - आय विधि द्वारा राष्ट्रीय आय की गणना - प्रक्रिया - उदाहरण - सावधानियां

Income Method - Measurement of National Income - आय विधि द्वारा राष्ट्रीय आय की गणना - प्रक्रिया - उदाहरण - सावधानियां


Table of Contents 👇
  1. आय विधि
  2. गणना की प्रक्रिया
  3. सावधानियां
      • शामिल की जाने वाली मदे
      • शामिल न की जाने वाली मदे

आय विधि :

➤एक लेखा वर्ष में उत्पादन के कारकों के स्वामियों को उनकी सेवाओं के बदले किए गए भुगतान के रूप में मापा जाता है।
➤इन सब की आय का योग का कारक लागत पर शुद्ध घरेलू उत्पाद (NDP fc) होता है।
➤एक वर्ष में साधनों के आयोग के प्रवाह का प्रयोग किया जाता है अतः इसे आई प्रवाह विधि कहते हैं।

गणना की प्रक्रिया :
1. कारक / साधन आय का वागीकरण -
(a). कर्मचारियों का पारिश्रमिक -
  • नकद मजदूरी तथा वेतन
  • किस्म के रूप में भुगतान
  • सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में मलिक के योगदान
(b). प्रचलन अधिशेष -
  • लगान
  • बयाज
  • लाभ - 
    • (i) लाभांश, 
    • (ii) निगम कर लाभ, 
    • (iii) अवितरित लाभ
(c). मिश्रित आय -
  • स्वरोजगार व्यक्तियों का आय
(d). विदेशों से शुद्ध साधन आय -
  • निर्यात - आयत (Ex - Im)

2. NDP mp = कर्मचारियों का पारिश्रमिक + प्रचलन अधिशेष + मिश्रित आय

3. NNP mp = NDP mp + NFIA

4. NNP fc = NNP mp - NIT
5. उदाहरण -


राष्ट्रीय आय की गणना के समय बरती जाने वाली सावधानियां :
आय विधि में शामिल की जाने वाली मदे -
( i ) पुरानी वस्तुओं की बिक्री तथा खरीद पर दिये जाने वाले कमीशन या दलाली को राष्ट्रीय आय में शामिल किया जाता हैं ।
( ii ) शेयर तथा बॉण्ड्स की बिक्री / खरीद पर दी जाने वाली दलाली । 
( iii ) जिन मकानों में मकान मालिक स्वयं रहे हैं उनके आरोपित किराए को । 
( iv ) स्व - उपभोग के लिए उत्पादन
 इस विधि में दोहरी गणना से बचा जाना चाहिए 
(v) उत्पाद कर्ता द्वारा प्राप्त मुफ्त सेवाओं को सम्मिलित करते हैं ।
(vi) भारत में स्थित अमेरिकी दूतावास में कार्यरत भारतीय कर्मचारियों का वेतन।
(vii) सरकारी कर्मचारियों को चिकित्सा सेवाएं।
(viii) अभिनेता, गायक, कलाकार, रक्षकों का वेतन।
(ix) पुराने स्कूटर के डीलर को प्राप्त वेतन।
(x) व्यापारिक बैंक से परिवार को ब्याज से मिला पैसा।
(xi) कर्मचारियों को दिया गया मुक्त भोजन।
(xii) अवितरित लाभ तथा निगम कर।
(xiii) विदेशों में 1 वर्ष से कम समय के लिए कार्यरत कर्मचारियों के परिवार द्वारा प्राप्त धनराशि।
(xiv) सेवानिवृत्त होने पर प्राप्त पेंशन।
(xv) उपभोग के लिए उत्पादन से प्राप्त आय।

शामिल न करने वाले मदे -
1. हस्तांतरण आय को सम्मिलित नहीं करते है ।
2. पूजीगत लाभ को सम्मिलित नहीं करते । 
3. गैर कानूनी तरीके से प्राप्त की गई आय की राष्ट्रीय आय में शामिल नहीं किया जाता है ।
4. जिन करों का भुगतान चालू आय में से नहीं किया जाता , उन्हें राष्ट्रीय आय में शामिल नहीं किया जाता है जैसे- मृत्यु कर , आकस्मिक लाभ पर कर , उपहार कर , तथा सम्पत्ति कर इत्यादि।
5. आय कर कर्मचारियों के पारिश्रमिक से दिया जाता है । इसे अलग से राष्ट्रीय आय में जोड़ा नहीं जाना चाहिए ।
6. पुरानी वस्तुओं के विक्रय से प्राप्त आय को राष्ट्रीय में शामिल नहीं किया जाता है ।
7. बॉण्ड और शेयर के विक्रय से प्राप्त आय को राष्ट्रीय आय में शामिल नहीं किया जाता है ।
8. भारत में विदेशी बैंकों द्वारा अर्जित लाभ।
9. आकस्मिक लाभ।
10. विदेशों में कार्यरत संबंधी से प्राप्त धन।
11. पुरानी कर को बिक्री से प्राप्त आय।
12. मृत्यु कर, उपहार कर, संपत्ति कर।
13. बेरोजगारी भत्ता।
14. वृद्धि पेंशन, छात्रवृत्ति।
15. अनिवासी भारतीयों द्वारा अपने परिवार को भेजी गई राशि।
16. Read Cread Sociaty को प्राप्त उपहार।
17. एक वर्ष से अधिक समय के लिए विदेश में कार्यरत कर्मचारियों से उनके परिवार को प्राप्त धन।
18. तस्करी से प्राप्त आय।

JOIN US NOW👇




Post a Comment

Previous Post Next Post